मार्च 2017 तक 250 नेक्सा बिक्री केंद्र खोलेगी मारुति

[email protected] । Jul 28 2016 5:12PM

मारुति ने मार्च 2017 तक 250 नेक्सा बिक्री केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा है और उसे उम्मीद है कि 2020 तक इन प्रमुख बिक्री एवं सेवा केंद्रों का कंपनी की कुल बिक्री में 15 प्रतिशत योगदान होगा।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मार्च 2017 तक 250 नेक्सा बिक्री केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा है और उसे उम्मीद है कि 2020 तक इन प्रमुख बिक्री एवं सेवा केंद्रों का कंपनी की कुल बिक्री में 15 प्रतिशत तक योगदान होगा। जुलाई 2015 में पेश नेक्सा के परिचालन का एक साल पूरा हो गया। उसके पास 94 शहरों में 150 बिक्री केन्द्र हैं। इन केन्द्रों के जरिए अब तक एक लाख कारें बेची जा चुकी हैं जहां 3,500 संपर्क प्रबंधक नियुक्त किए गए हैं।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने एक बयान में कहा, ‘‘51 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता जिन्होंने नेक्सा के जरिए कारें खरीदीं वे उस वक्त मारुति के ग्राहक नहीं थे। इससे संकेत मिलता है कि हम नए खंड के ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि खरीद और स्वामित्व का अनुभव बेहतर करने के लिए कंपनी ने उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने की योजना बनाई है। कंपनी ने कहा कि मारुति सुजुकी ने मार्च 2017 तक अपने इन बिक्री केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 250 करने की योजना बनाई है और उम्मीद है कि नेक्सा का 2020 तक एमएसआई बिक्री में 15 प्रतिशत योगदान होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़