मायंत्रा ने ग्लोबल फैशन ग्रुप से किया जबॉन्ग का अधिग्रहण
[email protected] । Jul 26 2016 3:11PM
मायंत्रा ने आज कहा कि उसने अघोषित राशि में ग्लोबल फैशन ग्रुप से जबॉन्ग का अधिग्रहण किया है। इस पहल से भारत में तेजी से बढ़ते ई-वाणिज्य उद्योग को और मजबूती मिलेगी।
फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली मायंत्रा ने आज कहा कि उसने अघोषित राशि में ग्लोबल फैशन ग्रुप से जबॉन्ग का अधिग्रहण किया है। इस पहल से भारत में तेजी से बढ़ते ई-वाणिज्य उद्योग को और मजबूती मिलेगी।
गौरतलब है कि मायंत्रा का अधिग्रहण 2014 में फ्लिपकार्ट ने 2,000 करोड़ में किया था। इधर मायंत्रा के अधिग्रहण से हर महीने 1.5 करोड़ सक्रिय उपयोक्ताओं तक पहुंच बढ़ेगी। किसी वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है। मायंत्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘जबॉन्ग के अधिग्रहण से फ्लिपकार्ट की स्थिति और मजबूत होगी।’’ हालांकि जबॉन्ग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़