मैक्डोनाल्ड के CEO को कर्मचारी के साथ संबंध रखने के मामले में किए गया निष्कासित

mcdonald-s-ceo-expelled-from-connection-with-employee
[email protected] । Nov 4 2019 10:58AM

रुमेनिगे ने बयान में कहा कि हाल के हफ्तों में हमारी टीम के प्रदर्शन और नतीजों से दिखता है कि हमें कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस कदम पर हम सभी को खेद है।

बर्लिन। जर्मनी की चैंपियन बायर्न म्यूनिख की एंट्रैच फ्रेंकफर्ट के खिलाफ 1-5 से हार के एक दिन बाद क्लब ने कोच निको कोवाच को बर्खास्त कर दिया। बुंदेसलीगा में एक दशक में बायर्न म्यूनिख की यह सबसे बड़ी हार है। क्लब ने बयान में कहा कि एफसी बायर्न म्यूनिख ने कोच निको कोवाच को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष उली होएनेस, चेयरमैन कार्ल हेंज रुमेनिगे, खेल निदेशक हसन सालिहामिदजिक और कोवाच के बीच बातचीत के बाद आपसी सहमति से यह फैसला किया गया।

इसे भी पढ़ें: पीएफ के धन को निजी संस्था में जमा करने के आरोपी अधिकारी गिरफ्तार

रुमेनिगे ने बयान में कहा कि हाल के हफ्तों में हमारी टीम के प्रदर्शन और नतीजों से दिखता है कि हमें कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस कदम पर हम सभी को खेद है। एफसी बायर्न की ओर से मैं निको कोवाच को उनके काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेषकर पिछले सत्र में दोहरी सफलता के लिए। फिलहाल सहायक कोच हेंसी फ्लिक को टीम का प्रभार सौंपा गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़