आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ एनबीएफसी के प्रतिनिधियों की बैठक

meeting-of-nbfc-representatives-with-rbi-governor-das
[email protected] । Jan 10 2019 5:13PM

सूत्रों ने कहा कि बैठक में यह सुझाव सामने आया कि गर्वनर और क्षेत्र के प्रतिनिधियों के बीच साल में दो बार बैठक होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि इस सुझाव पर अमल की संभावना है।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। समझा जाता है कि इस दौरान नकदी की समस्या समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुयी। पिछले साल अगस्त में आईएलएंडएफएस द्वारा ऋण भुगतान में चूक के बाद से एनबीएफसी क्षेत्र संकट से गुजरा रहा है।

इसे भी पढ़ें- सरकार का दूरसंचार ढांचे, सेवाओं पर खर्च छह गुना बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये

सूत्रों ने कहा कि बैठक में यह सुझाव सामने आया कि गर्वनर और क्षेत्र के प्रतिनिधियों के बीच साल में दो बार बैठक होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि इस सुझाव पर अमल की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश सरकार ने अडाणी समूह के साथ किया 70,000 करोड़ डाटा सेंटर समझोता

बैठक में मौजूद के एक अधिकारी ने कहा, "हमनें समस्याओं, नकदी समस्याओं पर विचार किया। नकदी की स्थिति नवंबर की तुलना में खराब नहीं है लेकिन लागत बढ़ी है। हमें उम्मीद है कि लागत जल्द नीचे आयेगी।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़