भारत में BS-VI उत्सर्जन मानक वाले डीजल वाहन ही पेश करेगी मर्सिडीज बेंज

Mercedes-Benz plans to drive in only BS VI diesel vehicles in India from now on
[email protected] । Jun 18 2018 7:44PM

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज कहा कि अब भारत में उसके सभी डीजल वाहनों में बीएस - छह उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाले इंजन होंगे।

नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने कहा कि अब भारत में उसके सभी डीजल वाहनों में बीएस - छह उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाले इंजन होंगे। कंपनी ने मर्सिडीज-एएमजी एस 63 कूपे आज यहां पेश की जिसकी शुरूआती कीमत 2.55 करोड़ रुपये है। कंपनी ने बीएस - छह उत्सर्जन मानक वाला एक डीजल वाहन एस क्लास (एस 350 डी) इसी साल फरवरी में भारत में पेश किया था।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री) माइकल जॉप ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘भविष्य में भारत में प्रस्तावित हमारे सारे डीजल इंजन केवल बीएस-छह उत्सर्जन मानकों का पालन करने वाले होंगे। अप्रैल, 2020 की सरकारी समयसीमा हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। और हम उससे कहीं आगे हैं।’ उन्होंने कहा कि कंपन अपने पेट्रोल मॉडल को भी आगे चलकर बीएस-छह उत्सर्जन मानकों वाला बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी मौजूदा बिक्री में डीजल मॉडल का हिस्सा 75% है। इसीलिए कंपनी पहले डीजल इंजनों पर ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि इस तकनीकी उन्नयन के कारण नयी कारों की कीमत बढ़ेगी हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तय नहीं किया है। मर्सिडीज बेंज अपने डीजल इंजनों को चाकन (पुणे) में असेंबल करती है। कंपनी ने इस कारखाने में अब तक 2,200 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर दिया है। भारत चरण छह उत्सर्जन मानक भारत में अप्रैल, 2020 से कार्यान्वित होने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़