बैंकों के विलय से दक्षता, संचालन में आएगी बेहतरी: मूडीज

merger-of-bob-vijaya-bank-dena-bank-to-improve-efficiency-governance
[email protected] । Sep 18 2018 2:28PM

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय करने की योजना से इनकी दक्षता तथा संचालन में सुधार होगा। सरकार ने देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने के लिए सोमवार को तीन सार्वजनिक बैंकों

 नयी दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय करने की योजना से इनकी दक्षता तथा संचालन में सुधार होगा। सरकार ने देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने के लिए सोमवार को तीन सार्वजनिक बैंकों के विलय की घोषणा की।

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की उपाध्यक्ष (वित्तीय संस्थान समूह) अल्का अंबरसु ने कहा, ‘‘तीन सार्वजनिक बैंकों - बैंक ऑफ बडौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय करने की भारत सरकार की योजना ऋण सकारात्मक है तथा इससे बैंकों का संचालन बेहतर करने की दक्षता में वृद्धि होगी।’’मूडीज ने कहा कि विलय के बाद निकाय के पास ऋण के हिसाब से करीब 6.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी होगी।

इस हिसाब से यह देश का तीसरा बड़ा बैंक हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि विलय के बाद निकाय को सरकार से पूंजीगत समर्थन की जरूरत होगी अन्यथा विलय से उनका पूंजीगत स्वरूप नहीं सुधरेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़