YEIDA ने ग्रेटर नोएडा से जेवर हवाईअड्डा को मेट्रो रेल से जोड़ने की घोषणा की

metro-rail-from-greater-noida-to-jewar-airport-by-2023

सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए दिल्ली-मेरठ के बीच प्रस्तावित रैपिड रेल को भी दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से जेवर की लाइन से जोड़ा जाएगा।

नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा और जेवर हवाईअड्डा को 2023 तक मेट्रो रेल से जोड़ने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। प्राधिकरण ने ‘ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे’ को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक सड़क के लिए83.94 करोड़ रूपये भी आवंटित किए।

इसे भी पढ़ें: मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के आईपीओ को अंतिम दिन 5.83 गुना अधिक का अभिदान मिला

प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण वीर सिंह ने प्राधिकरण की 65 वीं बोर्ड बैठक के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने मेट्रो परियोजना 2023 तक पूरी करने के लिए एक समय सीमा तय की है। इस परियोजना में 7,000 करोड रूपये की लागत आएगी और प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक के दौरान अपने सालाना बजट से 500 करोड़ रूपया आवंटित किया है।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने मेट्रो की रेडलाइन के गाजियाबाद तक विस्तार का किया उद्घाटन

सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट को मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए दिल्ली-मेरठ के बीच प्रस्तावित रैपिड रेल को भी दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से जेवर की लाइन से जोड़ा जाएगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़