एमजी मोटर ने पेश की हेक्टर प्लस, कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू

Hector Plus

हेक्टर प्लस, कंपनी की हेक्टर का छह सीटों की क्षमता वाला संस्करण है। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये है।

नयी दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को अपनी ‘हेक्टर प्लस’ कार पेश की। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये के बीच है। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव चाबा ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चार बड़े और दो बच्चों के लिए हेक्टर प्लस एक उत्तम कार है।’’ हेक्टर प्लस, कंपनी की हेक्टर का छह सीटों की क्षमता वाला संस्करण है। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये है। जबकि दो लीटर डीजल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 14.44 से 18.54 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि हेक्टर के पांच सीट वाले मॉडल में बदलाव करते हुए इसमें चार सीटें व्यस्कों और दो सीटें बच्चों के हिसाब से बनायी गयी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़