वाणिज्य मंत्रालय APD ने निर्यात बढ़ाने के लिए खरीदार-विक्रेता सम्मेलनों का किया आयोजन

Ministry of Commerce APD organizes

बयान के मुताबिक इन बैठकों में बासमती और गैर-बासमती चावल, अंगूर, आम, केला, अनार, ताजी सब्जियां और जैविक उत्पादों के निर्यात पर बातचीत के लिए भारत के निर्यातकों को मंच मिला। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देता है।

नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि एपीडा ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे संभावित आयातक देशों के साथ अप्रैल-अक्टूबर के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए खरीदार-विक्रेता सम्मेलनों का आयोजन किया।

इसे भी पढ़ें: वाणिज्य मंत्रालय का पोत परिवहन विभाग से आग्रह, बोले- चीन से आने वाले जहाजों का पृथकवास का समय घटे

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा ताजे फलों और सब्जियों के लिए सिंगापुर, रूस, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, स्वीडन और लातविया जैसे देशों के साथ विशेष बैठकों का आयोजन भी हुआ। बयान के मुताबिक इन बैठकों में बासमती और गैर-बासमती चावल, अंगूर, आम, केला, अनार, ताजी सब्जियां और जैविक उत्पादों के निर्यात पर बातचीत के लिए भारत के निर्यातकों को मंच मिला। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़