जून में ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में नरमी: मॉनस्टर
देश में विभिन्न क्षेत्र की ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में जून में नरमी आई है। इसके पीछे मुख्य वजह सूचना प्रौद्योगिकी, उत्पादन और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों का धीमा पड़ना है।
देश में विभिन्न क्षेत्र की ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में जून में नरमी आई है। इसके पीछे मुख्य वजह सूचना प्रौद्योगिकी, उत्पादन और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों का धीमा पड़ना है। ऑनलाइन नियुक्ति मंच मॉनस्टर डॉट कॉम के नवीनतम मॉनस्टर रोजगार सूचकांक (एमईआई) के अनुसार पिछले महीने नियुक्ति गतिविधियों में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत वृद्धि देखी गई है। जबकि इसी सूचकांक के अनुसार मई में यह आंकड़ा 27 प्रतिशत था।
कंपनी के प्रबंध निदेशक (एशिया-प्रशांत, पश्चिमी एशिया) संजय मोदी ने कहा, ‘‘जून 2016 के लिए एमईआई इंगित करता है कि भारत में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार वृद्धि में नरमी आई है।’’ विभिन्न क्षेत्रों में से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधि 40 प्रतिशत रही जो मई 2016 की तुलना में 22 प्रतिशत कम है। इसी तरह विनिर्माण क्षेत्र में भी नियुक्ति गतिविधि 14 प्रतिशत कम रही।
अन्य न्यूज़