जल्द ही किसानों को एक और बड़ी खुशखबरी दे सकती है मोदी सरकार

Modi government may soon give another big news to farmers
[email protected] । Jul 9 2018 9:23AM

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि केन्द्र सरकार कुछ दिनों में किसानों को एक और खुशखबरी देने वाली है।

जयपुर। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि केन्द्र सरकार कुछ दिनों में किसानों को एक और खुशखबरी देने वाली है। फसलों की खरीद के बारे में बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्व है और किसानों के ​कल्याण और विकास के लिये तंत्र को मजबूत किया जा रहा है।

शेखावत ने आज यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि इसके लिये प्रधानमंत्री ने नीति आयोग से आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम नीति आयोग के साथ मिलकर इस पर काम कर रहें है। प्रधानमंत्री आने वाले समय में किसानों के लिये एक और खुशखबरी देने वाले है।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने हाल ही खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्वि की है और पूर्व में नाफेड के माध्यम से मूल्य समर्थन योजना के तहत दालों एवं आयलसीड की खरीद के लिये रिण सीमा भी बढाई है।

शेखावत ‘रेपसीड-मस्टर्ड कॉन्क्लेव-2018’ में भाग लेने जयपुर आये थे। उन्होंने कहा कि ‘‘सशक्त भारत का मार्ग किसानों के खेत से होकर गुजरता है, इसलिए हमारा किसान सशक्त होगा तो देश भी सशक्त होगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़