दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार में दी गयीं ‘मोदी जैकेट’: कंपनी

modi-jacket-given-to-south-korean-president-company
[email protected] । Nov 3 2018 11:49AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन को उपहार में दी गयी जैकेट ‘मोदी जैकेट’ हैं, ना कि परंपरागत नेहरू जैकेट जैसा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं। जैकेट बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को यह बात कही।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन को उपहार में दी गयी जैकेट ‘मोदी जैकेट’ हैं, ना कि परंपरागत नेहरू जैकेट जैसा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं। जैकेट बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को यह बात कही। ट्विटर पर जैकेट के नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया था। मून ने 31 अक्टूबर को बिना बाजू वाली जैकेटों की तस्वीर ट्वीट की थी जो कुर्ते पर पहनी जाती है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कुछ शानदार परिधान दिये हैं। ये परंपरागत भारतीय परिधान का आधुनिक स्वरूप है जिसे ‘मोदी जैकेट’ कहा जाता है। इसे कोरिया में भी आसानी से पहना जा सकता है। ये बिल्कुल सही माप की हैं।’’दक्षिण कोरियाई नेता ने कहा, ‘‘भारत की मेरी यात्रा के दौरान मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वह इन जैकेटों में बहुत अच्छे लगते हैं और उन्होंने मुझे भेज दीं जो मेरी माप के हिसाब से सिली गयी थीं।’’इन ट्वीटों के बाद बहस शुरू हो गयी जहां कुछ लोगों ने दावा किया कि ये दरअसल नेहरू जैकेट हैं जिन्हें भारत के पहले प्रधानमंत्री ने लोकप्रिय किया था।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को जैकेट भेजने वाली कंपनी जेडब्लू लाइफस्टाइल के प्रबंध निदेशक बिपिन चौहान ने कहा कि ये ‘मोदी जैकेट’ हैं। चौहान ने दावा किया कि वह 1989 से मोदी के परिधान डिजाइन कर रहे हैं और तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौलिक रूप से बंद गला जैकेट होती थीं जो नेहरू और सरदार पटेल भी पहनते थे। लेकिन हम जो बेचते हैं वो मोदी जैकेट हैं। ये थोड़ी लंबी हैं और फिटिंग के मामले में नेहरू जैकेट की तुलना में ज्यादा आरामदेह हैं।’’उन्होंने कहा कि पुरानी जैकेट क्रीम और काले रंग के शेड में होती थीं लेकिन मोदी व्यापक रंगों को पसंद करते हैं। चौहान ने कहा, ‘‘मोदीजी ने एक ब्रांड बनाया है। यह 2014 के बाद लोकप्रिय हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले नेहरू और सरदार पटेल द्वारा पहनी जाने वाली ये जैकेट संपन्न वर्ग का प्रमुख परिधान मानी जाती थीं। अब मोदी जी ने इन्हें आम लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़