गांधीनगर में टेक्सटाइल्स इंडिया का उद्घाटन मोदी करेंगे

[email protected] । Apr 19 2017 4:49PM

मोदी 30 जून को कपड़ा क्षेत्र पर एक बड़े आयोजन ‘टेक्सटाइल्स इंडिया’ का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में कई केंद्रीय मंत्री व नीति निर्धारक इस क्षेत्र के समक्ष चुनौतियों व मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को यहां कपड़ा क्षेत्र पर एक बड़े आयोजन ‘टेक्सटाइल्स इंडिया’ का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में कई केंद्रीय मंत्री व नीति निर्धारक इस क्षेत्र के समक्ष चुनौतियों व मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण भी भाग लेंगी।

ईरानी ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि आयोजन में लगभग 25 देशों की भागीदारी की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस विश्व स्तरीय आयोजन का उद्घाटन करेंगे। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़