मूडीज ने घटाई यस बैंक की साख, परिदृश्य को बताया नकारात्मक

moody-s-downgrade-yes-bank-credentials-told-the-negative
[email protected] । Nov 27 2018 6:34PM

मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने विदेशी मुद्रा में अंकित कर्जों के लिए निजी क्षेत्र के यस बैंक की वित्तीय साख का स्तर मंगलवार का घटाकर गैर निवेश श्रेणी में रख दिया।

नयी दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने विदेशी मुद्रा में अंकित कर्जों के लिए निजी क्षेत्र के यस बैंक की वित्तीय साख का स्तर मंगलवार का घटाकर गैर निवेश श्रेणी में रख दिया। साथ ही बैंक के निदेशक मंडल से हाल में हुए कई इस्तीफों के बीच बैंक के लिए आगामी परिदृश्य को भी स्थिर से ‘प्रतिकूल’ कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- सोने की कीमत 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी का रेट गिरा

भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी, 2019 तक सीमित कर दिया है। उसके बाद से बैंक में कई इस्तीफे हुए हैं। मूडीज ने कहा है कि, ‘‘बैंक की घोषित बुनियादी वित्तीय स्थिति स्थिर है, लेकिन इसके नेतृत्व में बदलाव को लेकर जुड़े घटनाक्रमों के बैंक के संचालन से सुड़े मुद्दे साख के लिए प्रतिकूल हैं क्योंकि ये उनके चलते प्रबंधन के लिए बैंक की दीर्घावधि रणनीति के क्रियान्वयन में उलझने पैदा होंगी।’’

यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट की बिक्री ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया

मूडीज ने कहा कि इन घटनाक्रमों से बैंक की नई पूंजी जुटाने की क्षमता प्रभावित होगी। मूडीज ने बैंक की विदेशी मु्द्रा में ऋणों के लिए रेटिंग को बीएए3 से घटाकर बीए1 कर दिया है। इसी तरह बैंक न्यूनतम साख के स्तर (बीसीए) को बीए1 से बीए2 कर दिया है। इसी तरह बैंक के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़