देश में मई महीने में बिके 20 लाख से अधिक वाहन
देश में मई माह के दौरान दोपहिये और चारपहिये सहित कुल मिलाकर 20.35 लाख वाहन बेचे गये। एक साल पहले की तुलना में इसमें 10.05 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
देश में मई माह के दौरान दोपहिये और चारपहिये सहित कुल मिलाकर 20.35 लाख वाहन बेचे गये। एक साल पहले की तुलना में इसमें 10.05 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल मई में 18.50 लाख वाहन बेचे गये थे। यात्री वाहनों की बिक्री मई माह में 8.63 प्रतिशत बढ़कर कुल 2,51,642 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी माह के दौरान 2,31,640 वाहन थी।
सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मई माह में कारों की बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 4.8 प्रतिशत बढ़कर 1,66,630 इकाई रही। पिछले साल मई में 1,58,996 कारें बेचीं गई थी। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मई में मोटरसाइकिलों की बिक्री 7.72 प्रतिशत बढ़कर 10,60,746 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में कुल 9,84,715 मोटरसाइकिलें बेची गई थीं। कुल मिलाकर मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 11.89 प्रतिशत बढ़कर 16,94,325 इकाई रही। पिछले साल 15,14,334 वाहन बेचे गये।
सियाम के मुताबिक मई माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हालांकि, 6.36 प्रतिशत घटकर 53,457 इकाई रह गई। कुल मिलाकर मई माह में सभी तरह के वाहनों की बिक्री 10.05 प्रतिशत बढ़कर 20,35,490 इकाई रही। पिछले साल मई में कुल 18,49,542 वाहन बेचे गये।
अन्य न्यूज़