डीबीटी प्रणाली के तहत हैं 500 से अधिक योजनाएं: अमिताभ कांत
[email protected] । Jul 27 2018 9:26AM
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने आज कहा कि 500 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) व्यवस्था के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे हस्तांतरित किया जा रहा है।
नयी दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने आज कहा कि 500 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) व्यवस्था के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे हस्तांतरित किया जा रहा है। एक कार्यक्रम में अमिताभ कांत ने कहा कि कारोबार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई पुराने नियमों को खत्म किया है।
उन्होंने देश में जनसांख्यिकीय लाभांश तथा समावेशी वृद्धि के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ समावेशी होने पर ही वृद्धि टिकाऊ हो सकती है। वह केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा आयोजित व्याख्यान ‘ ट्रांसफोर्मेशन ऑफ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स: अ न्यू इंडिया बाय 2022’ में बोल रहे थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़