मदरसन सूमी फिनलैंड की पीकेसी को 4,150 करोड़ में खरीदेगी

[email protected] । Jan 20 2017 3:41PM

मदरसन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) फिनलैंड की पीकेसी ग्रुप पीएलसी (पीकेसी) की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 57.1 करोड़ यूरो (4,150 करोड़ रुपए से अधिक) की खुली पेशकश करेगी।

वाहन उपकरण कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) फिनलैंड की पीकेसी ग्रुप पीएलसी (पीकेसी) की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 57.1 करोड़ यूरो (4,150 करोड़ रुपए से अधिक) की खुली पेशकश करेगी। पीकेसी वाहनों के बिजली सर्किट में लगने वाले तारों के सेट बनाती है। यह वाहन उपकरण क्षेत्र में किसी भारतीय कंपनी की ओर से सबसे बड़े अधिग्रहणों में गिना जाएगा।

एमएसएसएल ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कल केपीसी समूह के शेयरों के लिए खुद ब खुद खुली पेशकश करने के प्रस्ताव को अनुमति दी। पीकेसी के शेयरधारकों को प्रति शेयर 23.55 यूरो की पेशकश की जा रही है। इस हिसाब से सौदा 57.1 करोड़ यूरो (4,150 करोड़ रुपए से कुछ अधिक) का बनता है। फिनलैंड की पीकेसी के शेयर नैसडैक हेलेसिंकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। दोनों कंपनियों के बीच कारोबार को मिलाने की सहमति पहले ही बन चुकी है। यह अधिग्रहण एमएसएसएल की एक प्रस्तावित अनुषंगी के जरिए किया जाएगा। उसके पूरे शेयर भारतीय कंपनी के पास रहेंगे। एमएसएसएल के प्रमुख विवेक चंद सहगल ने वैश्विक स्तर पर काम कर रही दोनों टीमों (कंपनियों) के मिलने से उत्पन्न संभावनाओं को ‘रोमांचक’ बताया है और कहा कि इससे उनके ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा तथा कंपनी दुनिया में और अधिक स्थान पर अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़