मोटर वाहन विधेयक पर राज्यसभा में 31 जुलाई को हो सकती है चर्चा

Motor vehicle bill may be discussed in Rajya Sabha on Monday
[email protected] । Jul 24 2018 5:03PM

मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2017 पर राज्यसभा में आज प्रस्तावित चर्चा सदस्यों के अनुरोध पर लंबित कर दी गयी। इस विधेयक में प्रवर समिति के सुझावों को शामिल करने को लेकर परिवहन मंत्रालय के साथ विचार विमर्श ।

नयी दिल्ली। मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2017 पर राज्यसभा में आज प्रस्तावित चर्चा सदस्यों के अनुरोध पर लंबित कर दी गयी। इस विधेयक में प्रवर समिति के सुझावों को शामिल करने को लेकर परिवहन मंत्रालय के साथ विचार विमर्श करने के विपक्षी दलों के सदस्यों के सुझाव पर यह फैसला किया गया। संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने प्रश्नकाल से ठीक पहले सदन में बताया कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस विधेयक पर तमाम संशोधन प्रस्ताव पेश करने वाले सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने पर सहमति जतायी है।

इसलिये इस पर चर्चा को सोमवार तक के लिये लंबित किया जा सकता है। तृणमूल कांग्रेस के डेरिक ओ ब्रायन ने इस बारे में व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुये कहा कि यह विधेयक आज चर्चा के लिये सूचीबद्ध है। इस पर अभी कुछ सदस्य अपने विचार रखना चाहते हैं, जिसके आधार पर मंत्री का इस पर जवाब आयेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विधेयक पर कुछ संशोधन प्रस्ताव भी मिले हैं। इसलिये इसे पारित किये जाने से पूर्व इस पर व्यापक चर्चा की जरूरत को देखते हुये आज की चर्चा को स्थगित किया जाना चाहिए। इस पर गोयल ने सहमति जताते हुये सोमवार तक के लिये चर्चा को लंबित रखने का सुझाव दिया जिसे सभापति ने स्वीकार कर लिया। अब आगामी सोमवार को इस विधेयक पर चर्चा होने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़