नरम मांग से मेंथा तेल वायदा भाव 2.18 प्रतिशत कमजोर

Muted demand drags down mentha oil futures by 0.55 percentage
[email protected] । Jun 18 2018 1:37PM

उपभोक्ता उद्योगों से मांग घटने और सटोरियों के सौदे घटाने से आज वायदा कारोबार में मेंथा तेल 2.18 प्रतिशत गिरकर 1,132 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

नयी दिल्ली। उपभोक्ता उद्योगों से मांग घटने और सटोरियों के सौदे घटाने से आज वायदा कारोबार में मेंथा तेल 2.18 प्रतिशत गिरकर 1,132 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मेंथा तेल जून 25.30 रुपये यानी 2.18 प्रतिशत गिरकर 1,132 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। इसमें 246 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मेंथा तेल जुलाई 19.40 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत गिरकर 1,152.80 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 111 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों से नरम मांग और सटोरियो के सौदे घटाने तथा चंदौसी से उच्च आपूर्ति के मुकाबले पर्याप्त स्टॉक के चलते वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में गिरावट रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़