बैंकों के शेयर में म्यूचुअल फंड का निवेश घटकर 82,000 करोड़

[email protected] । Aug 19 2016 4:38PM

म्यूचुअल फंड उद्योग का बैंकिंग शेयरों में निवेश जुलाई माह में गिरकर 82,000 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, एक माह पहले तक बैंकिंग शेयरों में उनका निवेश रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया था।

म्यूचुअल फंड उद्योग का बैंकिंग शेयरों में निवेश जुलाई माह में गिरकर 82,000 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, एक माह पहले तक बैंकिंग शेयरों में उनका निवेश रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया था। म्यूचुअल फंड प्रबंधक फरवरी से बैंकिंग शेयरों में लगातार अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले नवंबर से जनवरी के बीच बढ़े हुए फंसे कर्ज के चलते उन्होंने बैंकिंग शेयरों में अपना निवेश कम किया था। विशेषज्ञों ने बैंकिंग शेयरों में म्यूचुअल फंडों के निवेश में इस कटौती के पीछे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बढ़ते फंसे हुए कर्ज को जिम्मेदार ठहराया है।

हालांकि, भारत में वित्तीय बाजार के विशाल आकार के चलते अभी भी म्यूचुअल फंडों का सबसे ज्यादा निवेश वाहन या सॉफ्टवेयर कंपनियों के मुकाबले बैंकिंग क्षेत्र में ही है। वैसे भी भारत की विकास यात्रा में वित्त या बैंकिंग क्षेत्र की अहम् भूमिका है। म्यूचुअल फंड की कुल संपत्ति में से जून में जहां 20.4 प्रतिशत निवेश बैंकिंग शेयरों में था वहीं जुलाई में यह राशि घटकर 19.86 प्रतिशत रही गई। सेबी आंकड़ों के मुताबिक बैंक शेयर में म्यूचुअल फंडों का कुल निवेश जुलाई में 82,042 करोड़ रुपये रह गया जो जून में 93,885 करोड़ रुपये था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़