शुक्रवार को डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi will discuss with Digital India beneficiaries on Friday
[email protected] । Jun 14 2018 5:06PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे और उनके अनुभावों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे और उनके अनुभावों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि अमीर या गरीब, शहरी या ग्रामीण, युवा या बुढ़े सभी वर्ग के लोगों को डिजिटल प्रौद्योगिकी से फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जून 2018 को ऐसे लोगों से डिजिटल माध्यम से चर्चा करेंगे, जिनके जीवन में डिजिटल इंडिया के कारण बदलाव आया है। 

प्रधानमंत्री शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशभर के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो से बातचीत की थी। मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की थी। उन्होंने इस योजना के बारे में कहा था कि इससे संभावनाओं के नये रास्ते खुले हैं और लोगों को नौकरियां भी मिल रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़