NCLAT ने इलेक्ट्रो स्टील के लिए वेदांता की बोली के खिलाफ रीनेसंस की याचिका स्वीकार

NCLAT admits Renaissance Steel plea against Vedanta bid on Electrosteel
[email protected] । May 17 2018 3:47PM

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कर्ज बोझ से दबी इलेक्ट्रोस्टील के लिए वेदांता की बोली को चुनौती देने वाली रीनेसंस स्टील की याचिका आज स्वीकार कर ली।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कर्ज बोझ से दबी इलेक्ट्रोस्टील के लिए वेदांता की बोली को चुनौती देने वाली रीनेसंस स्टील की याचिका आज स्वीकार कर ली। न्यायाधिकरण के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया और मामले को 28 मई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।

रीनेसंस स्टील की समाधान अर्जी को इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने खारिज कर दिया था। इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स पर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इसमें से लगभग 5,000 करोड़ रुपये तो केवल भारतीय स्टेट बैंक के ही है। एनसीएलएटी ने एक मई को इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स की वेदांता स्टील को बिक्री के मामले में यथास्थिति बनाए रखने को कहा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़