NCLT ने लैंको तीस्ता हाइड्रो परियोजना के लिए NHPC की बोली को मंजूरी दी

nclt-clears-nhpc-bid-for-lanco-teesta-hydro-project
[email protected] । Jul 27 2019 5:39PM

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज में डूबी लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए सरकारी कंपनी एनएचपीसी की 907 करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी दे दी। एनसीएलटी की हैदराबाद पीठ ने लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर की कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) की सिफारिश को मंजूरी दे दी। सीओसी ने पिछले साल दिसंबर में एनएचपीसी की बोली के पक्ष में मतदान किया था।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज में डूबी लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए सरकारी कंपनी एनएचपीसी की 907 करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी दे दी। एनसीएलटी की हैदराबाद पीठ ने लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर की कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) की सिफारिश को मंजूरी दे दी। सीओसी ने पिछले साल दिसंबर में एनएचपीसी की बोली के पक्ष में मतदान किया था।

इसे भी पढ़ें: NCLT ने होटल लीला को ब्रुकफील्ड के साथ सौदा करने के लिए दिया 2 महीने का समय

एनएचपीसी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है,  लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड के लिए एनएचपीसी लिमिटेड की ओर से पेश समाधान योजना को एनसीएलटी की हैदराबाद पीठ ने मंजूरी दे दी। समाधान योजना के तहत एनएचपीसी वित्तीय कर्जदाताओं को 877.74 करोड़ रुपये एवं परिचालन के लिए ऋण देने वालों को 11.12 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़