अडानी समूह के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं रोकी: अधिकारी

nda-govt-trying-to-save-adani
[email protected] । Sep 19 2018 12:29PM

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र ने अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई को कभी बंद नहीं किया है। अधिकारी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों को खारिज किया जिनमें उन्होंने कहा था

नयी दिल्ली। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र ने अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई को कभी बंद नहीं किया है। अधिकारी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों को खारिज किया जिनमें उन्होंने कहा था कि सरकार ने अडानी और उनके कारोबार को बचाने की कोशिश की है।

रमेश ने सोमवार को आरोप लगाया था कि उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ जब भी कोई जांच शुरू होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार उन्हें बचाने की कोशिश करती है। साथ ही उन्होंने बिजली के उपकरणों की खरीद से जुड़े 6,500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का हवाला भी दिया। वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया, “यह तथ्यात्मक रूप से गलत है कि जब भी अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड के खिलाफ कोई भी जांच शुरू होती है सरकार उसे तुरंत रोक देती है। इसके उलट, 2014 से 2016 के दौरान विभिन्न लेन-देन को लेकर तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैँ।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़