एमएसएमई के लिए चीन से दूर हो रहे निवेश को आकर्षित करने की जरूरत: राणे

Narayan Rane

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एमएसएमई इकाइयों की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने की भरोसेमंद नीति बनाने का अनुरोध किया।

नयी दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एमएसएमई इकाइयों की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने की भरोसेमंद नीति बनाने का अनुरोध किया। आधिकारिक बयान के अनुसार राणे ने वित्त मंत्री से मुलाकात कर अपने मंत्रालय का बजट बढ़ाने और प्रमुख योजनाएं जारी रखने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में ‘ओमीक्रोन’ के मामलों की संख्या 22 हुई, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य

उन्होंने कोविड-19 महामारी से प्रभावित एमएसएमई इकाइयों के लिये कर्ज जरूरत के मुद्दे को भी रखा। बयान के अनुसार, ‘‘मंत्री ने वित्त मंत्री के साथ मुलाकात की और देश में एमएसएमई की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने को लेकर चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिये भरोसेमंद नीति की जरूरत बतायी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़