हैशलर्न की JEE मेन्स, नीट की परीक्षाओं के लिए मुफ्त वीडियो कक्षाएं

Free video classes for JEE Men''s, NEET examinations of Heschelen
[email protected] । Jul 16 2018 5:28PM

गूगल की लॉन्चपैड सेवा की मदद से शुरू की गयी शिक्षा कोचिंग सेवा कंपनी हैशलर्न ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए मुफ्त वीडियो कक्षाओं की पेशकश की है।

नयी दिल्ली। गूगल की लॉन्चपैड सेवा की मदद से शुरू की गयी शिक्षा कोचिंग सेवा कंपनी हैशलर्न ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए मुफ्त वीडियो कक्षाओं की पेशकश की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसकी लाइव कक्षाएं नि:शुल्क हैं। कोई विद्यार्थी लाइव वीडियो कक्षा में शामिल नहीं भी हो पाता तो भी वह बाद में उसे मुफ्त देख सकता है।

हैशलर्न के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयदेव गोपालाकृष्णन ने बताया, “वास्तव में हम सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग को किफायती और सस्ता बनाना चाहते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग सभी छात्रों तक पहुंचे इसलिए हमने यह पहल शुरू की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़