200 रुपये का नोट 25 अगस्त को जारी करेगा रिजर्व बैंक

New 200 rupees note: RBI to issue Rs 200 note on Friday
[email protected] । Aug 24 2017 3:32PM

भारतीय रिजर्व बैंक 200 रुपये का नया नोट शुक्रवार को जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने आज जारी बयान में कहा कि इस नए नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का रूपांकन होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक 200 रुपये का नया नोट शुक्रवार को जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने आज जारी बयान में कहा कि इस नए नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का रूपांकन होगा। इस नोट की पृष्ठभूमि चमकते पीले रंग की होगी।

बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक 25 अगस्त, 2017 को महात्मा गांधी (नयी) श्रृंखला में 200 रुपये का नया नोट जारी करेगा। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। यह नोट चुनिंदा रिजर्व बैंक कार्यालयों तथा कुछ बैंकों से जारी किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़