Tata Sons बोर्ड में जल्द दिखेंगे नए चेहरे, होने वाली है सदस्यों की नियुक्ति: रिपोर्ट

tata
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भास्कर भट्ट समिति की अपनी आखिरी निर्धारित बैठक के बाद हस्ताक्षर करेंगे। इसके अलावा जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के निदेशक राल्फ स्पेथ के जल्द ही पद से हटने की संभावना बनी हुई है। भास्कर भट्ट टाटा एसआईए एयरलाइंस के चेयरमैन भी हैं, जो विस्तारा ब्रांड का मालिक है।

टाटा संस जल्द ही अपने बोर्ड में नए ग्रुप नॉमिनी नियुक्त करने की तैयारी में है। टाटा ग्रुप के बोर्ड के कुछ सदस्य जल्द ही रिटायर होने वाले हैं, जिसके बाद नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा। ये जानकारी इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में सामने आई है।

रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि भास्कर भट्ट समिति की अपनी आखिरी निर्धारित बैठक के बाद हस्ताक्षर करेंगे। इसके अलावा जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के निदेशक राल्फ स्पेथ के जल्द ही पद से हटने की संभावना बनी हुई है। बता दें कि भास्कर भट्ट टाटा एसआईए एयरलाइंस के चेयरमैन भी हैं, जो विस्तारा ब्रांड का मालिक है। हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एयर इंडिया और टाटा एसआईए के विलय तक वे सलाहकार की भूमिका में बने रह सकते हैं।

टाटा संस में शीर्ष प्रबंधन पदों को भी भरने की आवश्यकता होगी क्योंकि हरीश भट, एस पद्मनाभन और बनमाली अग्रवाला या तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या अपनी कार्यकारी भूमिकाओं से बाहर हो गए हैं। हरीश भट सेवानिवृत्त हो गए हैं और बनमाली अग्रवाला टाटा संस में सलाहकार की भूमिका में हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन उन नामों में से एक हैं, जिन पर बोर्ड में समूह के प्रतिनिधि के रूप में विचार किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेंट के चेयरमैन नोएल टाटा भी एक अन्य शीर्ष उम्मीदवार हैं, लेकिन उनके नामांकन के लिए टाटा ट्रस्ट की मंजूरी की आवश्यकता हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़