1 अप्रैल से पांच साल के लिए लागू होगी देश की नई विदेश व्यापार नीति

New Foreign Trade Policy

सरकार ने कहा कि नई विदेश व्यापार नीति अप्रैल से लागू होगी।वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति ने मंगलवार को ‘नई विदेश व्यापार नीति 2021-26’ विषय पर एक बैठक की। बैठक की अयक्षता वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की।

नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश की नई विदेश व्यापार नीति पर काम जारी है और यह एक अप्रैल, 2021 से पांच साल के लिये लागू होगी। नीति का मकसद देश को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अग्रणी बनाना है। विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) के बारे में सांसदों को जानकारी दिये जाने के दौरान यह सूचना दी गयी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति ने मंगलवार को ‘नई विदेश व्यापार नीति 2021-26’ विषय पर एक बैठक की। बैठक की अयक्षता वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की।

इसे भी पढ़ें: इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 6 करोड़ तक पहुंची

बैठक में संसद सदस्य और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बैठक में यह बताया गया कि जिला निर्यात केंद्र पहल नई विदेश व्यापार नीति के अंतर्गत महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।’’ बैठक में बताया गया, ‘‘देश की नई विदेश व्यापार नीति पर काम जारी है और एक अप्रैल, 2021 से पांच साल के लिये लागू होगी। नीति का मकसद देश को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अग्रणी बनाना है....।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़