न्यू इंडिया एश्योरेंस का Q1 का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 635 करोड़ रुपये

New India Assurance Q1 profit jumps
[email protected] । Jul 30 2018 2:41PM

सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लि. का जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 635 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लि. का जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 635 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 499 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,107.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,572.35 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 12.6 प्रतिशत बढ़कर 6,053 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह पहले से चल रही पालिसियों पर प्रीमियम 9.9 प्रतिशत बढ़कर 6,961 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। इस बीमा कंपनी की मौजूदगी 28 देशों में है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़