एनएचपीसी कारपोरेट बांड से 4,500 करोड़ रुपये जुटाएगी

[email protected] । Jul 23 2016 3:26PM

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी को निजी नियोजन के आधार पर कारपोरेट बांड के माध्यम से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए उसके निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी को निजी नियोजन के आधार पर कारपोरेट बांड के माध्यम से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए उसके निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में एनएचपीसी ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 जुलाई को हुई बैठक में सितंबर 2017 तक कारपोरेट बांड के माध्यम से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी प्रदान की।

बिजली क्षेत्र की इस कंपनी ने कहा कि इस निर्णय पर अंतिम मंजूरी शेयरधारकों से विशेष प्रस्ताव के जरिए ली जाएगी। एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2015-16 में 2,340.4 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया था और इसका शुद्ध लाभ 2,440 करोड़ रुपये रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़