BSE सेंसेक्स 166 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,600 अंक के पार

Nifty ends above 10,600; metal stocks fall; RIL up 4%
[email protected] । Apr 24 2018 5:04PM

शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला कायम रहा। रिफाइनरी, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, वाहन और बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी रही।

मुंबई। शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला कायम रहा। रिफाइनरी, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, वाहन और बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी रही। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 165.87 अंक की बढ़त के साथ 34,616.64 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.65 अंक की बढ़त के साथ 10,614.35 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि रुपये में मजबूती, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली और बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में तेजी आई। कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया। यह इसका नवंबर, 2014 के बाद का उच्चस्तर है। इससे बावजूद ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त रही। सेंसेक्स आज सकारात्मक रुख के साथ 34,491.38 अंक पर खुलने के बाद 34,706.71 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 165.87 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,616.64 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 35.19 अंक चढ़ा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक, एमएंडएम, अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी, बजाज आटो, डॉ. रेड्डीज और ओएनजीसी लाभ में रहे। निफ्टी 29.65 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,614.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,636.80 से 10,569 अंक के दायरे में रहा। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 387.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 259.08 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़