कमजोर वैश्विक रुख और मुनाफावसूली से सेंसेक्स 115 अंक टूटा
कमजोर वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों की निकासी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 115 अंक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,600 अंक से नीचे बंद हुआ।
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों की निकासी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 115 अंक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,600 अंक से नीचे बंद हुआ। एशियाई बाजारों में गिरावट रही। शुरूआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे। मंगलवार को अप्रैल महीने के डेरिवेटिव अनुबंधों का निपटान होना है। इससे भी घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद ज्यादातर समय नकारात्मक दायरे में रहा। एक समय यह 34,400.56 अंक के निचले स्तर तक भी आया। अंत में सेंसेक्स 115.37 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 34,501.27 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय यह 34,631.27 अंक के उच्चस्तर तक भी गया। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 201.06 अंक चढ़ा था। इसी तरह निफ्टी भी 43.80 अंक या 0.41 प्रतिशत के नुकसान से 10,570.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,536.45 से 10,612.60 अंक के दायरे में रहा।
अन्य न्यूज़