सेंसेक्स 124 अंक मजबूत, NSE निफ्टी 9,900 अंक के ऊपर बंद

Nifty reclaims 9,900, Sensex surges 124 points, RIL leads rally on JioPhone launch
[email protected] । Jul 21 2017 5:14PM

विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही परिणाम बेहतर रहने तथा बोनस शेयर जारी करने की घोषणा से निवेशकों में उत्साह के बीच यह मजबूती आयी।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 124 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही परिणाम बेहतर रहने तथा बोनस शेयर जारी करने की घोषणा से निवेशकों में उत्साह के बीच यह मजबूती आयी। इसके अलावा विप्रो और इंडियन बैंक की मजबूत आय से निवेशकों का उत्साह बढ़ा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 124.49 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,028.89 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में गुरुवार को 50.95 अंक की गिरावट आयी थी।

बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.76 प्रतिशत मजबूत हुआ। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 41.95 अंक या 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 9,915.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,924.70 से 9,838 अंक के दायरे में रहा। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 8.14 अंक या 0.02 प्रतिशत तथा निफ्टी 28.90 अंक या 0.29 प्रतिशत मजबूत हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़