शीर्ष दस में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 65,129 करोड़ रुपये बढ़ा

Nine companies top market capitalization up 65,129 crores
[email protected] । May 13 2018 2:43PM

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में नौ का बाजार पूंजीकरण ( मार्केट कैप ) बीते सप्ताह 65,128.77 करोड़ रुपये चढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में नौ का बाजार पूंजीकरण ( मार्केट कैप ) बीते सप्ताह 65,128.77 करोड़ रुपये चढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एकमात्र कंपनी रही जिससे बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। वहीं अन्य एचडीएफसी बैंक , आईटीसी , हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी सहित नौ कंपनियों की बाजार हैसियत में इजाफा होगा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 21,920.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,26,261.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 8,983.26 करोड़ रुपये बढ़कर 2,40,366.49 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर का 8,939.5 करोड़ रुपये बढ़कर 3,26,042.97 करोड़ रुपये रहा। 

समीक्षाधीन अवधि में आईटीसी की बाजार हैसियत में 7,810.75 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 3,46,479.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,460.57 रुपये की वृद्धि के साथ 2,41,166.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 5,921.1 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,22,160.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण 1,789.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,63,966.62 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,769.14 करोड़ रुपये बढ़कर 2,57,945.41 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी का 1,533.89 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,065.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

वहीं दूसरी ओर टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 3,876.44 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,62,458.36 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्टूीज, एचडीएफसी बैक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैक और ओएनजीसी का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 620.41 अंक या 1.78 प्रतिशत चढ़कर 35,535.79 अंक पर पहुंच गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़