निसान के शेयरधारकों ने कंपनी की संचालन प्रक्रिया को चुस्त-दुरुस्त करने को मंजूरी दी

nissan-shareholders-approve-post-carlos-ghosn-governance-overhaul
[email protected] । Jun 25 2019 4:38PM

इनमें वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति, वेतन से जुड़े मुद्दों और लेखांकन के लिए तीन नयी निगरानी समितियों की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल है।

योकोहामा। निसान के शेयरधारकों ने कंपनी की संचालन प्रक्रिया को चुस्त-दुरुस्त करने के लक्ष्य के साथ लाए गए प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। जापान की प्रमुख वाहन कंपनी कार्लोस घोसन मामले और फ्रांस के अपनी साझीदार रेनो के साथ तनाव को लेकर फिलहाल मुश्किलों में है। कंपनी के अंशधारकों ने सुधार से जुड़े विभिन्न उपायों के पक्ष में मतदान किया।

इसे भी पढ़ें: होंडा कार्स अपने वाहनों के दाम 1.2% बढ़ाने पर कर रही है विचार

इनमें वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति, वेतन से जुड़े मुद्दों और लेखांकन के लिए तीन नयी निगरानी समितियों की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: कारोबारी की आत्महत्या के मामले में यूडीएफ ने केरल विधानसभा में वॉकआउट किया

शेयरधारकों ने 11 निदेशकों के चुनाव को भी मंजूरी दे दी क्योंकि कंपनी पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है। इन निदेशकों में रेनो के दो अधिकारी एवं निसान के वर्तमान सीईओ हीरोतो साइकावा हैं। विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पूर्व सीईओ घोसन की गिरफ्तारी के बाद कंपनी को स्थिरता प्रदान करने के लक्ष्य के साथ ये सुधारात्मक कदम उठाये गए हैं।


इसे भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़