यमुना सफाई प्राधिकरण बनाने के लिए बातचीत कर रहा नीति आयोग

NITI Aayog in talks with water ministry to set-up authority for cleaning Yamuna
[email protected] । Jul 27 2018 6:45PM

सरकार के थिंक-टैंक नीति आयोग ने राजधानी में यमुना नदी की सफाई और कायाकल्प करने के लिये जोर-आजमाइश शुरू कर दी है।

नयी दिल्ली। सरकार के थिंक-टैंक नीति आयोग ने राजधानी में यमुना नदी की सफाई और कायाकल्प करने के लिये जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि वह यमुना की सफाई के वास्ते एक प्राधिकरण स्थापित करने के लिये जल संसाधन मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि यमुना में 60 से 70 प्रतिशत प्रदूषण और गंदगी अकेले नजफगढ़ नाले से आती है और यदि हम इस एक नाले को ही व्यवस्थित कर पाये तो नदी को फिर से जीवित कर पाना संभंव हो सकता है।

कुमार ने तीसरे कलाम अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमने नीति आयोग में यमुना जल प्रबंधन प्राधिकरण गठित या स्थापित करने का निर्णय लिया है। युमना नदी करीब-करीब खत्म हो चुकी है और यही वजह है कि हम इस पर नितिन गडकरी के साथ चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गडकरी इस तरह के प्राधिकरण के संबंध में तैयार हैं और इस दिशा में जल्द ही परियोजना शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़