‘नव भारत 2022’ रणनीति पत्र पर मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाएगा नीति आयोग

NITI Ayog to convene meeting of Chief Ministers on ''New India 2022'' Strategy Letter
[email protected] । May 17 2018 7:40PM

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले पर विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जाएगी।

कोलकाता। नीति आयोग ‘नव भारत 2022’ के लिए विकास एजेंडा जून तक तैयार करेगा। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले पर विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जाएगी। इंडियन चैंबर आफ कामर्स में अपने संबोधन में कान्त ने कहा, ‘‘रणनीति पत्र या विकास एजेंडा तैयार किया जाएगा और इसे मुख्यमंत्रियों को सौंपा जाएगा। इसको लेकर अगले महीने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जाएगी। हालांकि, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि रणनीति दस्तावेज निर्यात और एमएसएमई वृद्धि नीतियों पर केंद्रित होगा। 

कान्त ने कहा, ‘‘देश में 80 प्रतिशत रोजगार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) द्वारा सृजित किए जाते हैं। देश की तेज वृद्धि के लिए एमएसएमई और निर्यात को तेजी से बढ़ाना जरूरी है।’’ भारत की वृद्धि के लिए आयोग के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कान्त ने कहा कि पंचवर्षीय योजना के स्थान पर हम 15 साल का दृष्टि दस्तावेज, विकास एजेंडा 2022 तथा तीन साल की कार्रवाई योजना ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार परिदृश्य में सुधार के लिए लोगों को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी को अपनाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रौद्योगिकी के आगे बढ़ने से रोजगार नुकसान की संभावना नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़