नितिन गडकरी ने जनता को समर्पित किया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, सुरक्षित यात्रा का ले आनंद

Nitin Gadkari dedicates Delhi-Meerut Expressway to public

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित किया।गडकरी ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और डीएमई की निगरानी करेगा ताकि जनता सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सके। इस व्यवस्था से एक्सप्रेस-वे पर होने वाले हादसों में कमी आएगी।

गाजियाबाद। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिरवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) जनता को समर्पित किया। यह डीएमई 82 किलोमीटर लंबा है जो दिल्ली में सराय काले खां को मेरठ से जोड़ता है। एक सभा को संबोधित करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सरकार ने दुनिया की नवीनतम तकनीक का उपयोग करके राजमार्गों का निर्माण किया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के 160 सांसद नहीं दे रहे हैं टैक्स, रिटर्न भी नहीं किया दाखिल

गडकरी ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और डीएमई की निगरानी करेगा ताकि जनता सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सके। इस व्यवस्था से एक्सप्रेस-वे पर होने वाले हादसों में कमी आएगी। हादसों और गलत साइड से वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए एक्सप्रेस-वे पर 150 कैमरे लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में जापानी राजनयिक सतोशी सुजुकी, सांसद वीके सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़