गडकरी शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र के जलमार्ग-दो से जलपोत को दिखाएंगे हरी झंडी

Nitin Gadkari to flag off cargo shipment via NW 2 on Brahmaputra

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी असम में ब्रह्मपुत्र नदी के राष्ट्रीय जलमार्ग-दो से एक मालवाहक जलपोत को रवाना करेंगे। यह मालवाहक सीमेंट को लेकर रवाना होगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी असम में ब्रह्मपुत्र नदी के राष्ट्रीय जलमार्ग-दो से एक मालवाहक जलपोत को रवाना करेंगे। यह मालवाहक सीमेंट को लेकर रवाना होगा। उल्लेखनीय है कि सरकार मालवहन के लिए जलमार्गों के उपयोग को प्रोत्साहन देने के प्रयास कर रही है। ब्रह्मपुत्र नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग -दो के तौर पर विकसित करने का विचार पिछले तीन साल में पूर्वोत्तर क्षेत्र में अंतर्देशीय जल परिवहन को प्रोत्साहित करने के सरकार के प्रयासों का नतीजा है।

पोत परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘देश में पर्यावरण हितैषी और आर्थिक तौर पर अधिक व्यवहार्य परिवहन साधनों को आगे बढ़ाने के भारत सरकार के प्रयासों में एक नया कीर्तिमान जुड़ गया है। 200 टन की क्षमता वाली दो नौकाएं कुल 400 टन सीमेंट लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के पांडु बंदरगाह से रवाना होंगी और 255 किलोमीटर की दूरी तय करके धुबरी तक पहुंचेगी।

प्राधिकरण सागरमाला परियोजना के तहत जल्द ही नियमित आधार पर अंतर्देशीय जल माल परिवहन शुरू करेगा।’’ गडकरी के पास पोत परिवहन मंत्रालय के साथ-साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्विकास मंत्रालय का भी प्रभार है। वह कल असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर इन नौकाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।वह कल असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में माजुली द्वीप के किनारों के संरक्षण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़