रेल भाड़े की तरह बिजली दर भी पूरे देश में एक होनी चाहिए: नीतीश

Nitish Kumar pitches for a uniform power tariff rate in the country
[email protected] । Aug 14 2017 10:50AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जिस प्रकार रेल भाड़े की दर एक है, उसी प्रकार से बिजली की दर भी पूरे देश में एक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार को जिस दर पर बिजली मिलती है वह ज्यादा है।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जिस प्रकार रेल भाड़े की दर एक है, उसी प्रकार से बिजली की दर भी पूरे देश में एक होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने रविवार को सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित एक समारोह के दौरान ऊर्जा प्रक्षेत्र के 1462.36 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण रिमोट से बटन दबाकर किया और कहा कि एक प्रश्न जो हम बार-बार उठा रहे हैं कि जो केन्द्र द्वारा बिजली एनटीपीसी के माध्यम से मिलती है, उसमें बिहार का जो आवंटन है, उसकी दर ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि बिहार के ऊर्जा मंत्री ने और ऊर्जा विभाग ने मजबूती के साथ इस बात को केन्द्र के समक्ष रखा है। नीतीश ने कहा कि जिस प्रकार रेलवे भाड़ा एक है, जैसे कि आप तमिलनाडु में घूमिये या बिहार में, यूपी में जाइये या महाराष्ट्र में रेलवे की दर है, उसी तरह से बिजली की दर पूरे देश में एक होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी द्वारा पूरे देश के लिये बिजली की एक दर निर्धारित की जानी चाहिये। नीतीश ने कहा कि हम लोग मांग करते हैं कि पूरे देश के लिये बिजली की एक दर होनी चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में इतना काम हुआ है कि अब थर्मल पावर लगाने की जरूरत नहीं है। हम दो स्थानों पर जहां थर्मल प्लांट लगाना चाहते थे, वहां सौर संयंत्र लगायेंगे। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में बिजली की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हम बिजली को लोगों तक पहुंचाएं, इसके लिये जरूरी है कि हमारे पास ट्रांसमिशन, सब ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का पूरा नेटवर्क होना चाहिये। इस क्षेत्र में भी हमने जबर्दस्त काम किया है।

नीतीश ने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान 1462.36 करोड़ रुपये की जिन योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण हुआ है, वह मुख्य रूप से इन्हीं दो क्षेत्रों से संबंधित है या तो ग्रिड सब स्टेशन है या पावर सब स्टेशन है यानी इनके माध्यम से हर जगह बिजली पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन का नेटवर्क ठीक रहता है तो बिजली की गुणवत्ता ठीक रहती है और लो वोल्टेज या बिजली के फ्लक्चुएशन का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों का संकल्प है कि इस साल के अंत तक हर बसावट में बिजली पहुंचा देंगे और अगले साल के अंत तक हर घर में बिजली कनेक्शन प्रदान कर देंगे।

नीतीश ने कहा कि 2012 में 15 अगस्त को गांधी मैदान में ध्वजारोहण के बाद कहा था कि बिजली की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं और सुधार होगा। यदि हम सुधार नहीं ला पाये तो 2015 में हम वोट मांगने नहीं जायेंगे। यह बात हमने उस समय कही थी लेकिन मुझे खुशी है कि बिजली की स्थिति में इतना सुधार हुआ है कि आज लोगों के मन में थोड़ी देर के लिये भी बिजली चली जाती है तो लोग परेशान हो जाते हैं। गांव में भी लोग अपने घरों में फ्रिज रखने लगे हैं। घर-घर में टेलीविजन हो गया है, पर अब मेरा आग्रह है कि जरूरत के मुताबिक ही बिजली का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में इतना अच्छा काम हुआ है कि जब देश में ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन हुआ और इस बात का प्रेजेंटेशन पेश किया गया तो वहां लोग इतने प्रभावित एवं प्रसन्न हुये कि 16 राज्यों के प्रतिनिधि 9 अगस्त को यहां आये और यहां बिजली क्षेत्र के कार्यों को देखा।

नीतीश ने कहा कि भारत सरकार ने यह तय किया कि बिहार की योजना हर घर बिजली कनेक्शन को केन्द्रीय योजना के रूप में अपनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में आज बिजली के क्षेत्र में इतना काम हुआ है कि उसे राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है, इसके लिये मैं ऊर्जा विभाग को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जो हम नीति बनाते हैं, उसकी प्रशंसा बाकी जगह होती है। नीतीश ने कहा कि बिजली प्रक्षेत्र पर हर कदम पर ध्यान दिया गया है ताकि कठिनाई नहीं हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़