वित्तवर्ष 2019 के दो महीनों में NMDC लौह अयस्क उत्पादन 45 लाख टन

NMDC iron ore output at 4.5 MT in 2 mths of FY19
[email protected] । Jun 6 2018 8:49AM

सरकारी स्वामित्व वाली खनन कंपनी एनएमडीसी ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में 45.3 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया है।

नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली खनन कंपनी एनएमडीसी ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में 45.3 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में एनएमडीसी ने कहा कि कंपनी ने छत्तीसगढ़ में अपनी खानों से 30.9 लाख टन और कर्नाटक में 14.4 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया है। एनएमडीसी ने कहा कि पिछले दो महीनों में उसने 45.3 लाख टन लौह अयस्क की बिक्री की।

इसने कहा कि लौह अयस्क के उत्पादन और बिक्री के आंकड़े अस्थायी आंकड़े हैं। लौह अयस्क वह प्रमुख अवयव है जिसका इस्पात बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी है, जहां तीन पूरी तरह से मशीनीकृत खानों से लगभग तीन करोड़ टन का वार्षिक उत्पादन होता है। कंपनी तांबा, रॉक फॉस्फेट, लाईम स्टोन, डोलोमाइट, जिप्सम, बेंटोनाइट, मैग्नेसाइट, हीरा, टिन, टंगस्टन, ग्रेफाइट और समुद्र तट की रेत सहित खनिजों की विस्तृत श्रृंखला की खोज में संलग्न है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़