5G के लिए नोकिया और टेक महिंद्रा के बीच हुई साझेदारी, ग्राहकों को होगा फायदा

Nokia, Tech Mahindra partner for 5G-based solutions for enterprises

नोकिया और टेक महिंद्रा के बीच उद्यमों को 5जी आधारित समाधान देने साझेदारी की।टेक महिंद्रा के 5जी एवं नेटवर्क सेवा कारोबार प्रमुख मनीष मंगल ने एक बयान में कहा, ‘‘अगले स्तर के स्वचालन और डिजिटल रूपांतरण के लिए उद्योगों द्वारा 5जी को अपनाना महत्वपूर्ण हो गया है।

नयी दिल्ली। फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने कारोबारी संगठनों को 5जी प्रौद्योगिकी पर आधारित समाधान उपलब्ध करवाने के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनियों की ओर से जारी साझा बयान के मुताबिक, इस साझेदारी के तहत टेक महिंद्रा उद्योगों में ग्राहकों के लिए नोकिया के निजी वायरलैस डीएसी (डिजिटल ऑटोमेशन क्लाउड) समाधान का लाभ उठाएगी और क्लाउड कंप्यूटिंग प्रणाली पर 5जी निजी वायरलैस नेटवर्क प्रबंधन के स्वचालन में मदद देगी।

इसे भी पढ़ें: जिओ का ये रिचार्ज प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में है बहुत सस्ता, 3 जीबी डेटा रोज मिलेगा

टेक महिंद्रा के 5जी एवं नेटवर्क सेवा कारोबार प्रमुख मनीष मंगल ने एक बयान में कहा, ‘‘अगले स्तर के स्वचालन और डिजिटल रूपांतरण के लिए उद्योगों द्वारा 5जी को अपनाना महत्वपूर्ण हो गया है। इससे उत्पादन क्षमता बहुत बढ़ेगी और परिचालन में आने वाली जटिलताएं एवं लागत भी कम होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़