नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का परिचालन शुरू: आरबीआई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 18, 2017 10:38AM
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने एक लघु वित्त बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसकी जानकारी दी।
मुंबई। नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने एक लघु वित्त बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसकी जानकारी दी। आरबीआई ने बैंकिंग विनिमय अधिनियम, 1949 के तहत इसे भारत में छोटे वित्त बैंक के रूप में व्यवसाय करने के लिए लाइसेंस जारी किया था।
आरजीवीएन (नॉर्थ ईस्ट) माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, गोवाहटी उन 10 आवेदनकर्ताओं में से एक था जिसे लघु वित्त बैंक स्थापित करने के लिए सितंबर 2015 में सैंद्धांतिक रूप से मंजूरी मिली गई थी। आरजीवीएन, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का प्रवर्तक है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़