फिच ने कहा- नोटबंदी का ''खर्च पर सीधा असर'' पड़ा

[email protected] । Jun 20 2017 4:12PM

गत वर्ष नवंबर में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने का ''खर्च पर प्रत्यक्ष प्रभाव'' पड़ा जिसकी वजह से जनवरी-मार्च तिमाही की वृद्धि धीमी पड़ी।

गत वर्ष नवंबर में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने का 'खर्च पर प्रत्यक्ष प्रभाव' पड़ा जिसकी वजह से जनवरी-मार्च तिमाही की वृद्धि धीमी पड़ी। फिच रेटिंग्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा निवेश में कमी का असर वृद्धि के आंकड़ों पर पड़ेगा। अपनी नवीनतम वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रपट में फिच ने कहा कि भारतीय जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 2017 की पहली तिमाही में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई और यह 6.1 प्रतिशत रहा जबकि अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में यह आंकड़ा सात प्रतिशत था। यह वित्त वर्ष 2013-14 के बाद की चौथी तिमाही के बाद सबसे कम वृद्धि है।

रपट के अनुसार घरेलू मांग में कमी देखी गई है क्योंकि नवंबर में सरकार ने मुद्रा का 86 प्रतिशत वापस ले लिया था जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव खर्च पर दिखा। फिच ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का प्रभाव काफी परेशान करने वाला है। यह आंशिक तौर पर अर्थव्यवस्था के बड़े असंगठित हिस्से के व्यय करने की चुनौतियों को प्रतिबिंबित करता है। उपभोग की वृद्धि दर भी 2016-17 की चौथी तिमाही में गिरकर 7.3 प्रतिशत रही जो 2015-16 की समान अवधि में 11.3 प्रतिशत थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़