NSDC ने कौशल विकास साझेदारी के लिए बेटरयू के साथ करार किया

nsdc-signed-with-betteru-for-skill-development-partnership
[email protected] । Jul 15 2019 4:49PM

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने किफायती दर पर युवाओं को शिक्षण- प्रशिक्षण देने के वास्ते कनाडा की कंपनी बेटरयू के साथ करार की सोमवार को घोषणा की। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर यह घोषणा की गई है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने किफायती दर पर युवाओं को शिक्षण- प्रशिक्षण देने के वास्ते कनाडा की कंपनी बेटरयू के साथ करार की सोमवार को घोषणा की। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर यह घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंगटन में भारत केंद्रित व्यापार सम्मेलन बैठक को संबोधित करेंगे कुश्नर, पेलोसी, रॉस और पैरी

शिक्षण प्रशिक्षण के जरिए युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने वाला अंतरराष्ट्रीय मंच बेटरयू एनएसडीसी के साथ मिलकर निगम के वर्तमान समाधान एवं प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने के लिए काम करेगा। इसके साथ ही दोनों वर्तमान व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भी साथ आए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय राष्ट्रीय रेस्त्रां संघ करेगा युवा नए रेस्त्रांओं का मार्गदर्शन

एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनीष कुमार ने कहा, हमारा मानना है कि इस साझेदारी से भारतीय युवाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण सुलभ कराने के हमारे साझा लक्ष्य के संदर्भ में उल्लेखनीय मदद मिलेगी। बेटरयू के अध्यक्ष और सीईओ ब्रैड लोइसेले ने कहा कि यह साझेदारी समझौता शुरुआत में दो साल की अवधि के लिए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़