NSE को चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होने की उम्मीद: लिमये

NSE expects to get listed by FY19
[email protected] । Jun 15 2018 10:56AM

देश के सबसे बड़े शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ विक्रम लिमये ने यह बात कही।

कोलकाता। देश के सबसे बड़े शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ विक्रम लिमये ने यह बात कही। शेयर बाजार ने एक ही जगह लगे सर्वर में कुछ ब्रोकरों के सूचना मिलने में तरजीह (को-लोकेशन) मुद्दे को लेकर जारी विवाद के बीच लिमये ने यह बात कही। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एक कार्यक्रम से इतर लिमये ने कहा कि हम जल्दी ही सूचना मिलने में तरजीह मामले से जुड़ी दिक्कतों को सुलझा लेंगे।

मुझे उम्मीद है कि हम चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध हो जाएंगे। इस मामले में सेबी और सीबीआई जांच कर रही है, जिसके चलते एनएसई के प्रस्तावित आईपीओ को लाने में देरी हो रही है। आईपीओ के फरवरी-मार्च 2018 में आने की उम्मीद थी। लिमये ने कहा कि एनएसई अब सूचना के लिए ऐसी तकनीकी की ओर बढ़ रहा है , जो कि एक ही समय में सभी की पहुंच सुनिश्चित हो सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़