NTPC का HDFC के साथ 1,500 करोड़ रुपये के मियादी ऋण का करार

NTPC contract with HDFC
[email protected] । Jul 13 2018 4:11PM

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने एचडीएफसी बैंक के साथ 1,500 करोड़ रुपये के मियादी ऋण का करार किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि 15 साल के इस ऋण पर ब्याज दर बैंक की तीन महीने की एमसीएलआर दर पर आधारित होगी।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने एचडीएफसी बैंक के साथ 1,500 करोड़ रुपये के मियादी ऋण का करार किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि 15 साल के इस ऋण पर ब्याज दर बैंक की तीन महीने की एमसीएलआर दर पर आधारित होगी।

कंपनी ने कहा कि ऋण की राशि का इस्तेमाल एनटीपीसी के पूंजीगत खर्च के आंशिक वित्तपोषण के लिए होगा। ऋण करार पर 10 जुलाई को एनटीपीसी के महाप्रबंधक (वित्त) ए के गौतम तथा एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख (कॉरपोरेट बैंकिंग) रवीश भाटिया ने 10 जुलाई को हस्ताक्षर किए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़