एनटीपीसी को 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

NTPC
creative common

शेयरधारकों से इस प्रस्ताव को पारित करने की सिफारिश की गई थी। नोटिस में आगे कहा गया कि कंपनी क्षमता विस्तार कर रही है और इसकी पूंजीगत व्यय आवश्यकता का एक बड़ा हिस्सा कर्ज के जरिये जुटाया जाएगा।

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसे 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि यह राशि निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके जुटाई जानी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में प्रस्तावित सभी प्रस्तावों को अपेक्षित बहुमत से पारित कर दिया गया।’’ एनटीपीसी के एजीएम नोटिस में कहा गया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 जून, 2024 को हुई अपनी बैठक में अगले 12 महीनों में 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

शेयरधारकों से इस प्रस्ताव को पारित करने की सिफारिश की गई थी। नोटिस में आगे कहा गया कि कंपनी क्षमता विस्तार कर रही है और इसकी पूंजीगत व्यय आवश्यकता का एक बड़ा हिस्सा कर्ज के जरिये जुटाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़