नोटबंदी से अर्थव्यवस्था डिजिटलीकरण की दिशा में बढ़ी: जेटली

[email protected] । Jun 10 2017 5:19PM

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार को पता था कि नोटबंदी से भारत में नगद की किल्लत हो जाएगी, लेकिन इससे अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़े और ठोस कदम जैसे दीर्घकालिक लाभ मिलेंगे।

वॉशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार को पता था कि नोटबंदी से भारत में नगद की किल्लत हो जाएगी, लेकिन इससे अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़े और ठोस कदम जैसे दीर्घकालिक लाभ मिलेंगे। ब्लूमबर्ग टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में जेटली ने कहा, ‘‘हमें इस तथ्य के बारे में पता था कि नोटबंदी के कारण नगद की किल्लत का एक या दो तिमाही तक हम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। लेकिन कुछ दीर्घकालिक लाभ भी देखे गए थे।’’ 

जेटली से जब पूछा गया कि क्या नोटबंदी सफल रही, तो इस पर उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़े और ठोस कदम देखने को मिले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़